Thursday, May 20, 2010

करीना के लिए हॉलीवुड हीरोइनों का सहारा


मुंबई। निर्देशक मधुर भंडारकर सिने जगत की सबसे मशहूर और ग्लैमर स्टार मर्लिन मुनरो की लाइफ पर बेस्ड फिल्म हीरोइन बनाने जा रहे हैं, जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर लीड रोल में होंगी।

अपनी फिल्मों के लिए जमकर रिसर्च करने वाले भंडारकर ने करीना के काम को आसान बनाने के लिए हॉलीवुड की लिजंडरी हीरोइनों का सहारा लिया है। यानी कि उन्होंने करीना के लिए इवा गार्डनर, एलिजाबेथ टेलर, मर्लिन मुनरो और विविन लीग की लाइफ पर बेस्ड एक डॉक्यूमेंटरी तैयार की है। जाहिर है इस डॉक्युमेंटरी में किसी बॉलीवुड हीरोइन का नाम शामिल नहीं है। दरअसल भारतीय सिनेमा की लिजेंड हीरोइनों के बारे में लिखित रेकॉर्ड की कमी की वजह से भंडारकर को हॉलीवुड हीरोइनों की लाइफ पर बेस्ड डॉक्युमेंटरी का सहारा लेना पडा। इस फिल्म के लिए मधुर करीना को मधुबाला, नरगिस और नूतन का टच देना चाहते थे। उन्हें लगता है कि करीना की पर्सनैलिटी नूतन से मैच करती है, लेकिन वह करीना को इस बारे में मौखिक रूप से नहीं बता सकते। इसलिए उन्होंने बॉलीवुड की बजाय हॉलीवुड हीरोइनों का सहारा लिया है।

Contact me nitin.ahmedabad@gmail.com